
Kidney Ke Rog Aur Inka Upchar
बिना शल्यक्रिया किडनी (मूत्र) विकार को ठीक करे जाने कैसे ?
किडनी के कई रोग बहुत गंभीर होते हैं और यदि इनका समय पर इलाज नहीं किया गया, तो उपचार असरकारक नहीं होता है। मानव जीवन में सभी लोगो का आज आधुनिक युग में जीने का अंदाज बिलकुल अलग हो गया है आज के युग में अलग अलग प्राण घातक बीमारी पे अब काफी हद तक इलाज संभव हो पाया है!
अगर किडनी में कोई इन्फेक्शन या कोई और बीमारी हो जाती है तो और भी बहुत सारी बीमारी को जनम देती है इस लिए सही समय पे डॉक्टर से सलाह ले कर सही उपचार करना जरुरी है !
पहले कुछ साल पहले तक पथरी , प्रोस्टेट ग्रंथि जैसे मूत्र विकारो पर खुली शल्यक्रिया के आलावा कोई और दूसरा रास्ता नहीं था ! अब हील मैक्स क्लिनिक में आपके सारे बीमारियों को इलाज है वो भी बिना शल्य पद्धतियों के! यहाँ पे डॉक्टर के 40 सालो की रीसर्च से ये मुमकिन हो पाया है !
मधुमेह के कारण गुर्दो की प्रमुख समस्या होती है
अनियंत्रित मधुमेह के कारण गुर्दो की रक्त छानने वाली झिली की सतह कम हो जाती है ! जिससे गुर्दो की कार्य झमता कम हो जाती है , और कई चरणों में होता है !
मधुमेह के कारण असर्जन तन्त्र्त में संक्रमण आसानी से होते है और बार बार हो जाते है , आसानी से ठीक नहीं होते है संक्रमण के कारन गुर्दे क्षतिग्रस्त हो सकते है !
कभी कभी मधुमेह रोगियों में अचानक किडनी फेल हो सकते है !
मधुमेह जनित गुर्दे रोग कई चरण में होते है ,
- प्रथम चरण में गुर्दो में सूजन आने से आकर बढ़ जाता है और इससे रक्त छानने में कठनाई होती है मूत्र की मात्रा भी बढ़ जा सकती है !
- दूसरे चरण में लगभग 2 बर्ष बाद होता है इसमें पेशाब में सूक्ष्म मात्रा में एल्ब्यूमिन आने लगता है ,रक्त चाप भी बढ़ जा सकता है !
- तीसरी चरण ६ से 20 वर्ष में होता है राज में पेशाब में एल्बुमिन की मात्रा २०-२० मिग्रा० प्रतिदिन आती है रक्त चाप भी बढ़ सकता है !
- चौथे चरण में शुरआत में तो पेशाब की मात्रा सामान्य या ज्यादा होती है , पर बाद में कम होने लगती है , प्रोटीन की मात्रा पेशाब में २०० मि ग्रा ० से ज्यादा हो जाती है !
- अंतिम चरण में २५-३० वर्ष में गुर्दे फेलियर होने लगते है पेशाब की मात्रा अत्यधिक कम हो जाती है ! इस दशा का उपचार सिर्फ डायलिसिस या गुर्दो की प्रत्यारोपण से ही संभव है
आज किडनी के चमत्कारी इलाज बताता हूँ वो है आयुर्वेदि और यूनानी मिक्स ट्रीटमेंट है जिससे किसी भी लेवल की किडनी की इलाज सम्भव है
यह दवा उनलोगो के लिए राम बाण जैसे है जो लोग डायलेसिस पे है उन्हें ये दवा से बहुत फायदा हुआ है आप हमें रिपोर्ट शेयर करे और फ्री consultation प्राप्त करे बेस्ट डॉक्टर्स से!